WPL 2024, MI vs UPW हाईलाइट: UP वारियर ने MI को 7 विकेट्स हराकर किया पहली जीत हासिल

 WPL 2024, Mumbai Indians vs UP Warriors 2024: UP वारियर्स ने इस सीजन पहली मैच जीतकर रचा इतिहास और MI को किया इस मैच से बाहर  


WPL 2024, UP Warriors vs Mumbai Indians:यूपी वारियर्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज चुनी, पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जेंट्स से 5 विकेट्स जीतकर एक्शंस से भरपूर थी , वारियर्स ने अपने पहले दो मैच में जीत हासिल करने में बिफल रही थी , वारियर्स टीम ने बेंगलुरु के ऍम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियनस  को 7 विकेट् से हराकर वापसी की | 

Women's Premier League


सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 47 गेंदों में 55 रन बनाये, जबकि यास्तिका भाटिया ने 26 (22)और एमेलिआ केर 23 (16) की महत्यपूर्ण  परियों  ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में 161-6 रन बनाये | दूसरी पारी में एलिसा हीली 33(29) और किरण नवगिरे 57(31) इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहली विकेट पर 94 रन बनाये और अपनी टीम को जीत हासिल करने में मदत की | इनके बाद ग्रेस हैरिस (38*) और दीप्ती शर्मा (27*) नाबाद रही और युपी वारियर्स की मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट  से जीत की सुनिश्चित की | 

यूपी वारियर्स ने अपनी पहली ही मैच में यही स्टेडियम पर बेंगलुरु महिलाये से केबल 2 रन से हर मिली थी | उसके बाद यूपी ने अपनी दूसरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स  के सामने हर गयी थी |  

मुंबई इंडियनस ने अपनी लीग मैच में लगातार 2 मैच जीतकर यूपी की सामने आईथी और यूपी ने अपनी पहले 2 मैच हार गयी थी |  मुंबई के साथ मैच खेलना इस टाइम यूपी के लिए टॉप था 

Match Statistics  

Mumbai Indians Batting 

इस मैच में यूपी की मुंबई इंडियंस से तरफ से सुरुयात की हेली मत्थूस ने 55 (47), यास्तिका भाटिया 26(22), नट स्कीवर-ब्रंंत 19(14), अमेलिए केर 23(16), पूजा वस्त्रकर 18(12), वोंग 15(6), स सजना 4(2), अमनजोत कौर 0(1)इन बेहतरीन परियों की बदौलत से मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 161-6 रन बनाया | 
पहली विकेट के लिए हेली मत्थूस और यास्तिका भाटिया 26 ने 50 रन् की साझेदारी की और दूसरी विकेट के लिए हेली मत्थूस और नट स्कीवर-ब्रंंत इन दोनो ने 42 रन की साझेदारी की 
यूपी वारियर्स की तरफ से अंजलि सार्वनि ने 1 विकेट ,ग्रेस हर्रिस 1 विकेट, एक्स्लेस्टने 1 विकेट, दीप्ति शर्मा 1 विकेट गायकवाड़ 1 विकेट लिए, यूपी के लिए  ग्रेस हर्रिस और एक्स्लेस्टने ने बेहतरीन गेंदबाजी की | 

UP Warriors Batting

दूसरी पारी में यूपी वारियर्स के तरफ से एलिसा हैली ने 33(29), किरण नवगिरे 57(31), तहिला मैकग्राथ 1(4), ग्रेस हरिस 38(17), 27(20) इन महत्त्वपूर्ण पारी के बदौलत यूपी ने 7 विकेट्स से मुंबई को हराया। 
मुंबई के तरफ से इसी वोंग ने 2 विकेट लिए और एमेलिया केर ने 1 विकेट लिए इनके इलावा और कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं करपया। मुंबई इंडियनस के गेंदबाजी अच्छी नहीं रही और बहुत ख़राब फील्डिंग के चलते मुंबई ने इस मैच हर गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.