WPL 2024, Mumbai Indians vs UP Warriors 2024: UP वारियर्स ने इस सीजन पहली मैच जीतकर रचा इतिहास और MI को किया इस मैच से बाहर
WPL 2024, UP Warriors vs Mumbai Indians:यूपी वारियर्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज चुनी, पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जेंट्स से 5 विकेट्स जीतकर एक्शंस से भरपूर थी , वारियर्स ने अपने पहले दो मैच में जीत हासिल करने में बिफल रही थी , वारियर्स टीम ने बेंगलुरु के ऍम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियनस को 7 विकेट् से हराकर वापसी की |
सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 47 गेंदों में 55 रन बनाये, जबकि यास्तिका भाटिया ने 26 (22)और एमेलिआ केर 23 (16) की महत्यपूर्ण परियों ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में 161-6 रन बनाये | दूसरी पारी में एलिसा हीली 33(29) और किरण नवगिरे 57(31) इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहली विकेट पर 94 रन बनाये और अपनी टीम को जीत हासिल करने में मदत की | इनके बाद ग्रेस हैरिस (38*) और दीप्ती शर्मा (27*) नाबाद रही और युपी वारियर्स की मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट से जीत की सुनिश्चित की |
यूपी वारियर्स ने अपनी पहली ही मैच में यही स्टेडियम पर बेंगलुरु महिलाये से केबल 2 रन से हर मिली थी | उसके बाद यूपी ने अपनी दूसरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने हर गयी थी |
मुंबई इंडियनस ने अपनी लीग मैच में लगातार 2 मैच जीतकर यूपी की सामने आईथी और यूपी ने अपनी पहले 2 मैच हार गयी थी | मुंबई के साथ मैच खेलना इस टाइम यूपी के लिए टॉप था