WPL 2024: DC vs RCB, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को मिली इस साल की पहली हार, दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 25 रन से हराया और हासिल कीया अपनी दूसरी जित
DC vs RCB TOSS: -
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग की
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली पारी को देखकर रन चेस करना आसान हे इसलिए स्मृति मंधना ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग ली
Delhi Capitals batting: -
दिल्ली कैपिटल्स ने पहली पारी की शुरुआत करते हुए सेफली वर्मा और मेग लेनिंग मैदान पर आये, पहली ही ओवर में रॉयल चैलेंजर्स की फील्डर ने सेफली वर्मा की कैच छोड़े। उसके बाद सेफली वर्मा ने खूब ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी की दूसरी तरफ मेग लेनिंग ने एक एक गेंद पर संघर्ष कर रहीथी, मेग लेनिंग ने पांचवी ओवर में डिवाइन की सीकर हुई, मेग लेनिंग ने सिर्फ 11(17) रन बना पाई, और एक तरफ सेफली वर्मा ने चौके छके की बारिस कर रही थी, ऐलिस काप्सी ने पहली ही गेंद में चौका मार कर अपनी पारी शुरुआत की, सेफली वर्मा ने 11.5 गेंद पर छका लगाकर अपनी दूसरी अर्धशतक लगाई और अलगी ही गेंद पार स पाटिल की सीकर बानी। सेफली वर्मा ने 50(31) और ऐलिस काप्सी ने 46 (33) बना पाई। इन दोनों की 82 रन की साझेदारी के बदौलत एक अछि स्तिति पर थी। उसके बाद रोड्रिगुइस 0(4), मरीज़ाने कप्प 32(16),जॉनसेन 36(16), अरुंधति रेड्डी 10(04), आखिर में जॉनसेन और मरीज़ाने कप्प की बीच में 48 रु की साझेदारी हुई। आखिर में जॉनसेन और अरुंधति इनके 22 रन की साझेदारी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 194-5 बनापाई।
Top Scorer
सेफली वर्मा:- 50(31)
ऐलिस काप्सी 46(33)
मरीज़ाने कप्प 32(16)
जॉनसेन 36(16)
Royal Challengers Bangalore Bowling: -
Bowler O W
रेणुका सिंह 4 0
स डिवाइन 3 2
मोलिनेक्स 3 0
आशा सोभना 2 0
वरेहम 1 0
नदिने दे किरक 4 2
स पाटिल 3 1