IPL 2024 का तीसरा मैच Rajasthan vs Lucknow के बिच में खेला
जा रहा हे | लड़ाई हे दो दिगज खिलाड़ियों की ओर दिगज टीमों की |
IPL 2024 का दूसरा दिन का पहला मैच और इस साल का तीसरा मैच राजस्थान और लखनऊ के बिच में सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेला गया हे |
Toss: राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
Sanju Samsom: आज हुम पहले बल्लेबाज करना चाहेंगे, ये पिच आज पहले बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हे | हमारा टॉप आर्डर और मिडिल आर्डर को देखते हुए हम पहले बल्लेबाजी करेंगे |
KL Rahul:हुम पहले बल्लेबाज करना चाहते थे, ये पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल हे, में पहले कुछ साल से बीमार हु , लेकिन में बहुत खुस हु में अपनी टीम बापस आया हूँ | हमारे पास 4 बिदेसी खिलाडियों का बिकल्प हे |
Match Start:
1st Innings Batting
IPL 2024 का तीसरा मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की, बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर जोस बटलर और यसस्वी जयसवाल पहले आये | लखनऊ की और से पहले गेंदबाज के लिए मोहसिन खान आये |
IPL 2024 का तीसरा मैच में लखनऊ की पहले अच्छी शुरुआत हुई , दूसरी ओवर की आखरी गेंद में नविन उल हक़ ने अपनी टीम को पहली विकेट दिलाई | जोस बटलर सिर्फ 11(9) रन बनाकर आउट हो गए
राजस्थान रॉयलस ने 14 रन में अपना पहला विकेट का पतन के बाद मैदान पर आये कप्तान संजू सेमसन, संजू सेमसन ने शुरुआत में बहुत धीमी शुरुआत की |
राजस्तान ने 49 रन अपनी दूसरी विकेट का पतन हुआ , यसस्वी जैस्वाल ने दमदार बल्लेबाजी की मोहसिन खान को पांचवा ओवर में 17 रन लगाकर ओवर की आखरी गेंद पे क्रुणाल पंड्या के हात में कैच थमा दिए , मोहसिन खान ने अपनी टीम को दूसरी विकेट दिलाई | यसस्वी जैस्वाल ने 24(12) रन बनाकर पवेलियन लौटे |
राजस्तान के दूसरी विकेट के बाद मैदान पर आये रियान पराग, रियान पराग ने सुरुआत में धीमी खेले | संजू सैमसंग और रियान पराग ने मिलकर अपने टीम के लिए अच्छे पार्टनरशिप किये और 11 ओवर में अपनी टीम के लिए 100 रन बनाई | इन दोनों बल्लेबाज ने मिल कर लखनऊ के गेंदबाज के अच्छे पाते की
राजस्तान टीम के कप्तान ने रियान पराग के साथ अच्छे पार्टनरशिप किये और अपनी 21वा अर्धशतक लगाई |
रियान पराग ने अच्छे बल्लेबाज की और अपने कप्तान को साथ अपना रोल अच्छे से निभाई | अच्छे खेलने के बाद रियान पराग ने नवीन उल हक़ का सीकर हुए | रियान पराग ने 43(29) रन बनाकर पवेलियन लउट गए
रियान पराग आउट होने के बाद राजस्तान का लगातार विकेट गिरते गए और दूसरी तरफ राजस्तान के कप्तान अपनी टीम के लिए अच्छे खेलते गए |आखिर में राजस्तान टीम का अच्छी बल्लेबाजी के चलते राजस्तान ने 20 ओवर में 193 रन बनाई और लखनऊ को जित के लिए 194 का लक्ष्य दिए
Batting Scorecard:
R B 4s 6s SR
Jos Buttler 11 09 2 0 122
S Samsom 82 52 3 6 157
R Parag 43 29 1 3 148
S Hetmyer 05 07 0 0 71
D Jurel 20 12 1 1 166
Total 193(4 wkts, 20 Ov)
Bowling Scorecard:
O R W Eco
M khan 4 45 1 11.20
Naveen 4 41 2 10.20
K Pandya 4 19 0 4.80
R Bishnoi 4 38 1 9.50
Y Thakur 3 43 0 14.30
A Badoni 1 6 0 06.00
2nd Innings Batting
IPL 2024 तीसरा मैच का दूसरी पारी सुरु करने के लिए मैदान पर लखनऊ के दो सलामी बल्लेबाज डिकॉक और के ऎल राहुल मैदान पर आये | और दूसरी तरफ राजस्तान के गेंदबाजी के लिए कप्तान ने पहले राजस्तान के प्रमुख गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को गेंद थमाया
ट्रेंट बोल्ट ने अपनी पहले ही ओवर में लखनऊ के खतरनाक बल्लेबाज डिकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया और अपनी टीम को दिलाया पहली सफलता,ट्रेंट बोल्ट ने अपनी पहले ओवर में खतरनाक दिख रहे थे |
लखनऊ के एक ओर से के एल राहुल संघर्ष कर रहे थे और दूसरी ओर विकेट गिर रही थी, के एल राहुल ने 14th ओवर में अपनी अर्धशतक पूरी की, निकोलस पूरन और के एल राहुल इन दोनों ने मिलकर टीम को अच्छी बल्लेबाज करके गेम में फिरसे कमबैक किया | इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 85 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को जित के करीब लाई, के एल राहुल ने 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, निकोलस पूरन ने 64 रन बनाकर मैच के अंत तक नॉट आउट रहे निकोलस पूरन, और राजस्तान इस मैच को 20 रन से जित गया
Batting Scorecard
R B 4s 6s SR
Quinton de Kock 04 5 1 0 80
K L Rahul 58 44 4 2 131
D Padikkal 00 03 0 0 00
A Badoni 01 05 0 0 20
N Pooran 64 41 4 4 156
D Hooda 26 13 2 2 200
M Stoinis 03 04 0 0 75
K Pandya 03 05 0 0 60
Total 173(6 wkts, 20 Ov)
Bowling Scorecard
O R W Eco
T Boult 4 35 02 8.80
N Burger 3 30 01 10.00
R Ashwin 4 35 01 8.80
Avesh 3 21 02 7.00
Y Chahal 3 25 01 8.30
Sandeep S 3 22 01 7.30
Thank you !