भारत का नया उभरता हुआ प्रतिभा खिलाडी दर्शन नलकंडे की सफलता की कहानी जानकर आप लोग रह जायेंगे स्तगित
दर्शन नलकंडे की कहानी
दरसन नलकांडे आईपीएल के हीरो और भारत का नया उभरता हुआ खिलाडी 4 अक्टूबर 1998 में महाराष्ट्र का बर्धा गाँव में जन्म हुए थे। नलकांडे का बर्तमान आयु 25 साल हे। इनका निक नाम नीलू हे। दरसन नाल्कनदे ने पढाई के लिए नागपुर में रहते थे। नागपुर और बर्धा के बिच में 250 किलोमीटर का दुरी हे
क्रिकेट खेल का शुरुआत
अपने भाई के साथ 6 या 7 साल से ही इन्होने क्रिकेट खेलना सुरु किया था। दर्सन के पिता के दोस्त के कहने पर 2 महीने के लिए समर कैंप खलने के लिए गए थे। समर कैंप के अभ्यास में अच्छी प्रदर्सन के चलते कोच इम्प्रेस हुए। तब से उनकी रेगुलर क्रिकेट खेलना सुरु किया था।
अंडर 13 में अपनी राज्य के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते थे। अंडर 13 से अंडर 16 तक अच्छी प्रदर्सन कर रहे थे। अंडर 19 के पहला सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रदर्सन खराप रहने के बजह से रणजी ट्रॉफी और बिजय हज़ारे ट्रॉफी में मौका नहीं मिला। लगातार मेहनत करने के बाद अंडर 19 में भारत टीम में सेलेक्ट हुए
First Class करियर
बिजय हज़ारे ट्रॉफी में अपनी पहले मैच विदर्भा के टीम में खेलने का मौका मिला। महाराष्ट्र सामने अच्छे बल्लेबाजी करि। अपनी डेब्यू मैच में 2 विकेट लिए और 30 गेंद में 53 रन बनाये अच्छे प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिला, 2021 के सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में सेमीफाइनल में विदर्भ की ओर से खेलते हुए दर्शन ने कर्नाटक के खिलाफ 4 गेंद में 4 विकेट लिए हैं। इस मैच के बाद उनकी आईपीएल ऑक्शन में सिलेक्शन हो गया ।
आईपीएल करियर
पंजाब किंग्स ने 2019 में दर्शन नाल्कंडे को 30 लाख देकर आपने टीम में जगह दी थी। किंग्स पंजाब ने दर्शन नाल्कंडे को लगभग 3 साल बेंच पर बिठाए रखा और 2022 में रिलीज कर दिया। 2022 में गुजूरात टाइटंस ने इनको खरीदा। पहला मैच अपनी पुरानी टीम पंजाब किंग्स के विरोध था। उन्होंने उस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और आपने टीम के लिए 2 विकेट लिए