Delhi Capitals Vs Mumbai Indians Highlights: Romario Shepherd ने आईपीएल इतिहास में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 का  17वें सीजन का  20वा मैच Delhi Capitals Vs Mumbai Indians के बीच के खेला जा रहा हे। इस मैच में Romario Shepherd ने रचा ऐतिहासिक रिकॉर्ड 6 गेंदों पर 6 बाउंड्री


 Delhi Capitals Vs Mumbai Indians Highlights


Delhi Capitals Vs Mumbai Indians Highlights:  

आईपीएल इतिहास मेंवेस्ट इंडीज के खतरनाक आलराउंडर  Romario Shepherd ने बनाया रचनात्मक रिकॉर्ड। Romaria Shepherd के इस छोटा सा धुआँधार पारी से मुंबई इंडियंस को मिल सकता इस साल का पहला जीत। 

रोमरिओ शेफर्ड ने बनाया अपना आईपीएल इतिहास का सर्बाधिक स्कोर। 10 गेंदों पर 39 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी स्तिति पारा लाकर खड़ा किआ

Mumbai Indians Batting Details

मुंबई इंडियनस तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज  रोहित शर्मा और इशान किशन मैदान पर आए। दोनों बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, रोहित शर्मा और ईशान किशन पहले ओवर से आक्रामक अंदाज से बल्लेबाज की। पॉवेरपाली में मुंबई इंडियंस ने 75 रन बनाये बिना विकेट गबायें। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों ने 80 रन के अच्छे साझेदारी करने बाद रोहित शर्मा ने 49 रन बनाकर अक्सर पटेल सीकार हुए 

इंजुरी के कारण से पहला 3 मैच से बाहर रहने बाले सुर्यकुमार यादव आईपीएल का 17वें सीजन के पहला मैच खेलने के लिए सुर्यकुमार यादव मैदान पर आए। अपनी पहली ही मैच में 00  रन पर आउट हो गए। लगातार 2 विकेट गिरने बाद मैदान पर आये मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंडिया। ईशान किशन और हार्दिक पंडिया के बीच में 30 रन का साझेदारी के बाद ईशान किशन भी पवेलियन लौट गए ,हार्दिक पंडिया और टीम डेविड के बिच में 60 रन की साझेदारी हुई बाद मर हार्दिक पंडिया भी 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए 

 IPL इतिहास का रिकॉर्ड 

मुंबई इंडियंस के 4वा विकेट गिरने बाद मैदान पर आये वेस्ट इंडीज के खतरनाक आलराउंडर रोमारिओ शेफर्ड, शेफर्ड ने 6 गेंदों पर 6 बाउंड्री लगाकर रचा आईपीएल इतिहास 

आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ हे। 20वी ओवर डालने आये हेनरिक नोकिआ।  आखरी ओवर में लगाई 32 रन।  

अंतिम ओवर बॉउंड्री : 4  6  6  6  4  6

दिल्ली कैपिटल्स के सामने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अपनी टीम को अच्छी स्तिति पर लाया। रोमरिओ शेफर्ड ने केबल 10 गेंदोपर 39 बनाकर अपनी टीम की  234 - 5  रन पर लाकर आया। 


Thank You!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.