chandigarh me arshdeep singh ne 4 wicket lekar orange cap list me top 3 me pahunche ।ऑरेंज कैप के तीसरा नंबर पर पहुंचे अर्शदीप सिंह ।

आईपीएल 2024 का 23वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच में मैच खेला गया हे। मैच में पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिए 4 विकेट। 


chandigarh me arshdeep singh ne 4 wicket lekar orange cap list me top 3 me pahunche ।ऑरेंज कैप के तीसरा नंबर पर पहुंचे अर्शदीप सिंह ।

 

चंडीगढ़ में अर्शदीप का जादू: आईपीएल 2024, पंजाब किंग्स की प्रमुख गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए अच्छी प्रदर्सन किये हे। मैच के शुरुआत से ही पंजाब की गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों के ऊपर हावी रहे 

हैदराबाद के बल्लेबाज पहले ही ओवर से संघर्ष कर रहे थे। तीसरा ओवर में ट्रेविस हेड ने कागिसो रबादा को लगातार तीन चौके लगाए। तीसरा ओवर के बाद ट्राविस हेड अच्छी लेय में दिख रहेथे लेकिन चौथ्वे ओवर में ट्रेविस हेड ने अर्शदीप सिंह के ओवर में आउट होके पवेलियन लौट गए। अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में ट्रेविस हेड और एडेन मारक्रम को आउट करके सभी दर्सको को चकित कर दिया। 

अर्शदीप सिंह ने अपनी टीम के 17वे ओवर और अपनी 3 ओवर में अच्छी लेय में दिख राहे थे नितीश रेड्डी को 64 रन पर आउट किया और अब्दुल समद शुरुआत से ही आक्रामक दिख रहे थे। अब्दुल समद ने 11 गेंदों पर 25 रन बनाये लगभग 230 स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे 


अर्शदीप ने टॉप प्लेयर को आउट किया 

हैदराबाद के सभी प्लेयर अछि फॉर्म में हे सभी बल्लेबाज इस साल आईपीएल में अच्छी प्रदर्सन की हे। सनराइज़र्स हैदराबाद के सभी प्लेयर कुछ खास कर नहीं पाए। 

ट्रेविस हेड           21(15)
एडेन मारक्रम      0 (2)
अब्दुल समद      25(11)
नितीश रेड्डी         64(37)

इन 4 प्लेयर को अर्शदीप सिंह ने आउट किया 

अर्शदीप सिंह के पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड 


सनराइज़र्स हैदराबाद - 4 विकेट 
दिल्ली कैपिटल्स -  2 विकेट 
लखनऊ सुपर जाइंट्स - 2 विकेट 
गुजरात टाइटंस - 0 विकेट 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 0 विकेट 

आईपीएल 2024 में टोटल 8 विकेट लेकर ऑरेंज कैप के तीसरा स्तान पर हे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.