आईपीएल 2024 का 22वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पॉइंट टेबल के टॉप पे रहने बालि कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ में हे। चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड एम ए चिताम्बरम स्टेडियम में मैच खेला गया हे ।
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीतकर कोलकाता को दिलाई इस साल का पहला हार। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल पर पहला स्तान पर हे और दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स पिछले मैच हारकर चेपक स्टेडियम पर बाप्सी करने के लिए प्रस्तुत हे, चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर कोलकाता नाईट राइडर्स का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं हे।
Kolkata Knight Riders (Playing XI): फिलिप साल्ट, सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, वेंकटेश अय्यर, अंगकृश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवती
Impact Player :- रिंकू सिंग्स / अनुकूल रॉय
Chennai Super Kings (Playing XI): रुतुराज गायकवाड़(c), रचिन रविंद्र, अजिंक्य राहणे, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी(wk), सरदुल ठाकुर, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा,
Impact Player :- नहीं किया
Toss : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर फिलिप साल्ट और सुनील नारायण आये। स्ट्राइक पर फाई फिलिप साल्ट और नॉन स्ट्राइक पर सुनील नारायण रहे। दूसरी और चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से तुषार देशपांडे गेंदबाजी करने के लिए आये तुषार देशपांडे ने अपनी पहला ही गेंद पर अपनी टीम के लिए विकेट ली, चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत मिली और दूसरी तरफ कोलकाता नाईट राइडर्स पॉवरप्ले में सबसे अच्छे बल्लेबाजी करने बलि टीम हे
दूसरी विकेट के साझेदारी के लिए मैदान पर पिछले मैच का हीरो अंगकृश रघुवंशी मैदान पर आये। इन दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए पॉवरप्ले में 56 रन बनाये, पॉवरप्ले के बाद रविंद्र जडेजा की पहली ही गेंद पर अंगकृश रघुवंशी पविलिओना लौट गए। कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी दूसरी विकेट के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर। अंगकृश रघुवंशी भी रविन्द्र जडेजा की ओवर आउट हो गए। एक ही ओवर में दो विकेट लेकर जडेजा ने अपनी टीम लो फिरसे बाप्सी दिलाई । पिछले मैच में आईपीएल इतिहास के सर्बाधिक स्कोर करने बलि कोलकाता नाईट राइडर्स इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाई ।
कोलकाता के टॉप बल्लेबाज फिलिप साल्ट, रिंकू सिंह आंद्रे, रसेल और वेंकटेश अय्यर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए इस मैच में सुनील नारायण 27(20), अंगकृश रघुवंशी 24(18), श्रेयस अय्यर 34(32), इन तीन प्लेयर्स ने अपनी के टॉप स्कोरर रहे और संघर्ष करी, आखिर में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में केबल 137-9 बनपाये और चेन्नई को 138 का लक्ष्य दिया
गेंदबाजों ने किया धमाल
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने अपनी होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम मचाया शोर, चेन्नई की सभी गेंदबाजों ने किया अच्छी प्रदर्सन । चेन्नई के गेंदबाज रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और मुस्तफिज़ रहमान इन तीन गेंदबाजों ने किया कोलकाता के बल्लेबाजों को घायल। इन तीनो गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए अच्छी प्रदर्सन किया
केकेआर के टॉप 3 बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर(c)- 34(32)
सुनील नारायण - 27(20)
अंगकृश रघुवंशी - 24(18)
चेपक स्टेडियम आज कोलकाता के बल्लेबाजों को खेलने के लिए बहत मुश्किल रही। आज केबल इन टीम खिलाड़ियों ने संघर्ष करके अपनी टीम थोड़ा आगे लाये
सी एस के का टॉप 3 गेंदबाज
रविंद्र जडेजा - 3w
तुषार देशपांडे -3w
मुस्ताफ़िज़ुर रहमान - 2w
1st Innings Batting Scorecard
Batsman R B 4s 6s SR
P Salt 00 01 00 00 00
S Narine 27 20 03 02 135
A Raghuvanshi 24 18 03 01 133
S Iyer 34 32 03 00 106
V Iyer 03 08 00 00 37.50
R Singh 13 12 00 01 108.33
Rinku 09 14 00 00 64.28
A Russel 10 10 02 00 100
A Roy 03 03 00 00 100
M Starc 00 03 00 00 00
V Arora 01 01 00 00 100
Total 137-09(20 Ov)
Extra- 13
Bowling Scorecard
Bowlers O R W ECO
T Deshpande 4 33 33 8.25
M Rahman 4 22 2 5.50
Shardul 3 27 0 9.00
R Jadeja 4 18 3 4.50
R Ravindra 1 04 00 4.00
2nd Innings Batting
138 लक्ष्य को हासिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से मैदान पर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र आये। चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत मिला। कोलकाता के गेंदबाज रहे परेसान
चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाये। दूसरी विकेट की लिए डेरिल मिचेल और ऋतुराज गायकवाड़ 70 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत जे करीब लाया,सीवम दुबे और ऋतुराज के छोटीसी साझेदारी की और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के 67* रन पारी से अपनी की जीत घोसित किया
चेन्नई की टॉप 3 बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़ - 67* (58) नाबाद
डेरिल मिचेल - 25(19)
शिवम् दुबे - 28(18)
इन टॉप तीन बल्लेबाजों के माध्यम से चेन्नई अपनी जित पाकी की हे
कोलकाता के टॉप गेंदबाजी
वैभव अरोड़ा - 2w
सुनील नारायण - 1w
कोलकाता के आक्रामक गेंदबाजी जो पहले 3 मैचों में था ओ गेंदबाजी इस मैच में देखि नहीं
Batting Scorecard:
Batsman R B 4s 6s SR
R Ravindra 15 8 3 0 187.5
R Gaikwad(c) 67* 58 9 0 115.52
D Mitchel 25 19 1 1 131.58
S Dube 28 18 3 0 155.56
M S Dhoni 1 3 0 0 33.33
Total 141-3(17.4 Ov)
Bowling Scorecard:
Bowlers O R W Eco
M Starc 3 29 0 9.7
A Roy 1.4 18 0 10.8
V Arora 4 28 2 7
S Narine 4 30 1 7.5
Chakaravathy 4 26 0 6.5
A Russell 1 8 0 8
Result: चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट से जीता
Player Of The Match: रविंद्र जडेजा