आईपीएल 2024 के 23वे मैच में पंजाब किंग्स का तीसरा हार, हैदराबाद ने 2 रन से पंजाब को हराया और किया अपनी टीम की तीसरी बढ़त
IPL 2024: आईपीएल 17वे सीजन के 23वा मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सीसिंघ इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया हे
Toss: पंजाब किंग्स का कप्तान सिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज चुनी
Sunrisers Hyderabad(Playing XI):ट्रेविस हेड, नितेश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, सहबाज अहमद, पैट कम्मिंस(कप्तान), भुवनेस्वर कुमार, जयदेव उनादकट,थंगारसु नटराजन
Impact Player: राहुल त्रिपाठी
Punjab Kings (Playing XI): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), शशांक'सिंह, सिकंदर राजा,सैम करन,राहुल चहर, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, हरप्रीत ब्रार,
Impact Player: No Impact
1st Innings Batting:
सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा आये। पंजाब किंस की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए कागिसो रबाडा आये।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने शुरुआत में बहत धीमी खेली।ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम के लिए 27 की साझेदारी करि, सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए पॉवरप्ले ख़राब रही, पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने करि गजब की गेंदबाजी। अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिया, हैदराबाद ने 3 विकेट गबाकर केबल 40 रन बनाये
हैदराबाद के बल्लेबाज नितीश और क्लासेन मिलकर टीम को अच्छी स्तिति में लाने को कोसिस करि। इन दोनों के बीच में 36 रन की साझेदारी हुई। हेनरिक क्लासेन भी जल्द ही आउट हो गए। अब्दुल समद ने आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करि। अब्दुल समद और नितीश रेड्डी मिलकर 50 रन की साझेदारी की और मैच को अपनी ओर खींचा
अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में दोनों खतरनाक प्लेयर को आउट करके अपनी ही अंदाज से सेलेब्रेट किया। सहबाज अहमद ने आखिर में अच्छे शॉट खेलके अपनी टीम को सन्मानक स्कोर तक लेकर आया आँखिमे जयदेव उनादकट आखरी बॉल में छका लगाकर मैच को खतम किया। सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 182 - 9 बनाये
Batting Scorecard
Batsman R B 4s 6s SR
ट्रेविस हेड 21 15 4 0 140
अभिषेक शर्मा 16 11 2 1 145.45
एडेन मारक्रम 0 2 0 0 00
नितीश रेड्डी 64 37 4 5 172.97
राहुल त्रिपाठी 11 14 1 0 78.57
हेनरिक क्लासेन 9 9 1 0 100
अब्दुल समद 25 12 5 0 208.33
सहबाज़ अहमद 14 7 1 1 200
पैट कमिंस 3 4 0 0 75
भुवनेस्वर कुमार 6 8 0 0 75
जयदेव उनादकट 6 1 0 1 600
Total 182-9(20 Ov)
Extra 7
Bowling Scorecard
Bowlers O R W Eco
कागिसो रबाडा 4 32 1 8.00
अर्शदीप सिंह 4 29 4 7.20
सैम करन 4 41 2 10.20
हर्षल पटेल 4 30 2 7.50
हरप्रीत ब्रार 4 48 0 12.00
2nd Innings Batting
183 लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर आये सिखर धवन और जॉनी बैरस्टोव। पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही। हैदराबाद की गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को खोलकर खेलने नहीं दिया। हैदराबाद के कप्तान ने दूसरा ओवर में अपनी टीम के पहला विकेट लिया। पैट कम्मिंस ने जॉनी बैरस्टोव को 0 रन पर आउट किया
पॉवरप्ले में पंजाब किंग्स ने खराप प्रदर्सन किया। पॉवरप्ले 3 महत्यपूर्ण विकेट गबाकर केबल 27 बनाये ये आईपीएल 2024 के सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले स्कोर था
सिकंदर राजा और सैम करन के बिच में 38 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के अच्छे साझेदारी चल रही थी। टी नटराजन ने सैम करन को आउट करके अपनी टीम के लिए चौथी विकेट हासिल की