Ind vs Aus पहला टेस्ट : 22 नवंबर को सुरु होने वाला है भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट सीरीज। पहला मैच का ड्रीम टीम 11 कौन हो सकता है जानिए
भारत का 5 मैच सीरीज का दौउरा है ऑस्ट्रेलिआ में, पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को सुरु होने वाला है। जिसमे बुमराह के ऊपर कप्तानी का दारोमदार है।
मैच डिटेल्स & स्तान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिआ पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को होगा, पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के होम ग्राउंड पर्थ स्टेडियम पर होगा। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में डायरेक्ट प्रबेश के लिए, भारत को ऑस्ट्रेलिआ से 4 मैच जितना होगा। दोनों टीम चाहेंगे जित से शुरुआत हो।
मैच सुरु होने का समय
टॉस का समय : 07 : 20 पर टॉस होगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहले टेस्ट मैच लगभग 07 : 50 को सुरु होगा
हाईलाइट
* रोहोत शर्मा हुए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से बाहर
* जसप्रीत बुमराह हो सकते है टीम इंडिया का कप्तान
* नए खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका
पिच रिपोर्ट
Ind vs Aus पहला टेस्ट पिच रिपोर्ट : पर्थ हो सकता हे तेज गेंद बाजों के लिए फायदेमंद
पर्थ की पिच में अक्सर तेज गेंद बाजों को मदद मिलती है। ये पिच अक्सर उछाल और गति गेंदबाजों को अपनी कला देखने के लिए अदार्श मंच प्रदान करती है और बल्लेबाजों को अपनी कला दिखने के लिए चुनौती देती है।
इस मैदान पर सुरुआतु दिन में बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन हो सकता है। नई गेंद से गेंदबाजों को उछाल और स्विंग करने का मौका मिलेगा। जैसे-जैसे समय बढ़ती जाएगी तेज गेंदबाजों को मदद मिलना काम होता हयेगा।
हाइलाइट्स
* दो दिन के बाद स्पिनर्स को मिल सकता है मदद
* मैच के पहले ही दिन हो सकता है बारिस