Ind vs Rsa 2nd t20 Highlights : ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कोएट्जी के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका को मिली 1 - 1 बराबरी | वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट अपनी नाम किया
अपनी पहले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने एडेन मारक्रम को आउट किया। अफ्रीका के कप्तान ने 8 गेंद पर मात्र 3 रन ही बना पाए।
अर्शदीप ने दिलाई भारत को पहला विकेट। साऊथ अफ्रीका लगा पहला झटका। रयान रिकलटन ने 13 रन पर आउट हुए। साऊथ अफ्रीका पहली जित के लिए 8 रन चाहिए। अब मैदान पर एडन मारक्रम और रीजा हेंड्रिक्स हबल्लेबाजी कर रहे हे ।
संजू और अभिषेक और कप्तान सूर्याकुमार हुए आउट। यानसेन और कोएट्जी मिला 1-1 विकेट और सेमिलने को भी मिला विकेट । भारत और अफ्रीका के बिच दूसरी t20 चल रहा हे। पहले मैच में भारत ने 61 रन से मैच को जित लिया था।
दोनों टीम का प्लेइंग 11
भारत :- संजू सैमसन (wk), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (c), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
अफ्रीका :- रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मारक्रम (c), रयान रिकेलटन(wk), ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एडिले सिमेलने, जेराल्ड, कोएट्जी, केशव महाराज, कबायोमजी पीटर।
भारत और साऊथ अफ्रीका के t20 सीरीज की दूसरी मैच केबेरा में खेला जा रहा हे। साऊथ अफ़्रोका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम में पैट्रिक क्रुगर की जगह रिजा हेंड्रिक्स हुआ हे एंट्री। भारत के प्लेइंग 11 कोई बदलाब नहीं।