Ind vs RSA :- भारत और साऊथ अफ्रीका के दूसरा t20 मैच खेला जायेगा 10 नवंबर को सुरु होगा 7. 30 बजे। आये जानते हे कौन जीतेगा आज का मैच।
सार
पहले t20 मैच में भारत के गेंदबाजों ने किआ कमाल। संजू सैमसन ने डरबन में पहले ही t20 मैच में लगाए शतक। सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रन अपनी नाम किया।शिर्ष क्रम पर ज्यादा ध्यान देगा भारत, जो टीम के लिए चिंता का बिसय होगा । सैमसन, सूर्यकुमार और तिलक वर्मा के अलावा भारत का कोईभी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया
मैच हाइलाइट्स
* पहले ही मैच में साऊथ अफ्रीका पर भारत का रहा दबदबा
* 61 रन से भारत ने जीत हासिल करि और करली 1 - 0 बढ़त
* संजू सैमसन ने किया धमाल 50 गेंद पर 107 लगाए
बिस्तार
पहली ही t20 मैच जितने के बाद टीम इंडिया अपनी दूसरी जीत बरकार रखना चाहेगी। 10 नवंबर रविवार के खेलजायेगा दूसरी टी20 मैच। टॉप आर्डर और मिडिल आर्डर के साथ साथ शिर्ष क्रम पर भी रहेगी उम्मीद।
अफ्रीका को खल रही हे सीनियर खिलाड़िओं की कमी
साऊथ अफ्रीका को खल रही हे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी। भारत के सामने टी20 वर्ल्ड कप हारने बाद साऊथ अफ्रीका को जोरदार झट्का लगा हे। साऊथ अफ्रीका इस हार से अभीतक उभर नहीं पाई।
पहला टी20 मैच में कोईभी बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया।
पहले ही मैच में नहीं चले सीनियर्स खिलाडी
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल भी उम्मीद ज्यादा कुछ कर नहीं पाए। भारत ने 36 रन के अंदर छह विकेट गवाएं। भारत का स्तिति मजबुद होने के बाबजुत मात्र 202 रन बना पाई।
गेंदबाजों ने किया कमाल
भारतीय गेंदबाजों की अच्छी प्रदर्सन के चलते भारत ने साऊथ अफ्रिका को 17.5 ओवर में 141 पर अलआउट किया। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने मिलकर भारत के लिए तीन तीन विकेट लिया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान अपनी भूमिका अछि तरह से निभाई।
Kaun jitega aaj ka match
हाइलाइट्स
* भारत ने पहला मैच 61 रन से जीता
* साऊथ अफ्रीका को अपनी पहले मैच जितने के लिए अच्छी प्रदर्सन करनी होगी
* दूसरी मैच में रमनदीप और यश दयाल का हो सकता हे डेब्यू
* साऊथ अफ्रीका का टीम 11 हो सकता हे बड़े बदलाब
* भारत जित सकती हे अपनी दूसरी मैच
ड्रीम टीम XI
भारत :- सूर्यकुमार यादव ( c ), संजू सैमसन ( wk ), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या ( vc ), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान
अफ्रीका :- रयान रिकेल्टन( wk ), ऐडेन मारक्रम ( c ), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, केशव महाराज, जेराल्ड कोएट्जी, मार्को यानसेन ,पार्ट्रिक क्रुगर, एंडिले सीमेलाने, नकबायोमजी पीटर